महोत्सव

निर्माण कला मंच ने प्रथम स्थापना दिवस के अवसर पर  सन्  १९८९ से अगस्त माह में नाट्य महोत्सव की शुरुआत की जो निर्बाधित रूप से जारी है।  सन्  २०१० से इसे "रंग जलसा" का स्थायी नाम दिया गया। इन नाट्य महोत्सवों में बिहार के सभी चर्चित नाट्य संस्थाओं यथा- नटमंडप, रागा, द फैक्ट, प्रयास, अनहद, बिहार आर्ट थियेटर, मंच आर्ट ग्रूप, प्रस्तुति, देश के कई चर्चित नाट्यदलों यथा- रास कला मंच (हरियाणा), रंगश्री लिटिल बैले ट्रूप (भोपाल),सीगल (असम), सामानांतर (इलाहाबाद), नया थियेटर (भोपाल), नवयुवक रनमंच (रांची), चेतना (कोलकाता), विवादी (नयी दिल्ली), रंगमंडल (उदयपुर), अभिनव रंगमंडल (उज्जैन), दोस्त (भोपाल), इप्टा (रायगढ़) आदि द्वारा विभिन्न नाटकों की प्रस्तुति की गयी। रंग जलसा के अलावा भी विभिन्न अवसरों पर रंग महोत्सवों यथा- टैगोर राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव "२०११" आदि का आयोजन भी करते रहना स्वभाव में शामिल है।
वर्ष २०११-१२ में हमने तीन राष्ट्रीय नाट्य महोत्सवों का सफलतापूर्वक आयोजन किया जो क्रमशः अगस्त २०११, सितम्बर २०११ और मार्च २०१२ में हुए।